नई दिल्ली: सर्दी ने अपना सितम बरपाना शुरू कर दिया है। पूरे उत्तर भारत को शीतलहर और कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है।पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ व झारखंड के अलावा राष्ट्रीय राजधानी में पारा लुढ़क कर 6 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि पंजाब, राजस्थान, उडीसा, बिहार व बंगाल के कुछ हिस्सों में अभी भी तापमान सामान्य से दो डिग्री उपर बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों तक पूरा उत्तर भारत कोहरे के आगोश में रहेगा।
- 28 दिसंबर तक घना कोहरा जारी रहने की संभावना
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत कई राज्य आज भी घने कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्से मंगलवार सुबह बहुत घने कोहरे की चादर से लिपटे हुए हैं। कई जगहों पर विजिबिलिटी 0-50 मीटर तक भी दर्ज की जा रही है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मेघालय में विजिबिलिटी अलग-अलग इलाकों में 50-200 मीटर तक देख जा रहा है। इन सभी राज्यों में 28 दिसंबर तक घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। मेघालय, असम, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 30 दिसंबर तक घने कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भारत में अगले 3-4 दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।
- 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही
आईएमडी ने तमिलनाडु के तटीय इलाकों के अलावा केरल, पुडुचेरी और लक्ष्यदीप में अगले पांच दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर भारत में एक बार फिर से 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है।इसका असर 30 दिसंबर से दो जनवरी के बीच देखने को मिल सकता है।
- 11 राज्यों में कोहरे के कारण रफ्तार थमी
बीते दिन दिल्ली और कश्मीर से लेकर सुदूर दक्षिण के तेलंगाना और दक्षिण पूर्व के ओडिशा तक 11 राज्यों में कोहरे के कारण रफ्तार थम गई। दृश्यता में भारी कमी से सड़क से लेकर रेल व हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली से आठ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना में सड़क हादसों में 19 लोगों की जान चली गई। जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया। वहां पहलगाम सबसे ठंडा रहा।
Tiny URL for this post: