पूर्णिया : श्रीराम सेवा संघ पूर्णिया के 35 युवा आज रजनी चौक श्री राम सेवा संघ कार्यालय से अयोध्या धाम यात्रा के लिए निकले। इन युवाओं को तिवारी बाबा जी महाराज तथा श्री राम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह,आतिश सनातनी सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने मिलकर इन लोगों को माला पहनकर एवं मस्तक में तिलक लगाकर विदा किया। इस अवसर पर श्री राम के गाने की धुन पर युवा थिरक रहे थे तथा जय श्री राम का नारा लगा रहे थे।
इन सभी युवाओं की यह यात्रा तीन दिनों की है। सभी यात्रियों को श्रीराम सेवा संघ के सैकड़ो सदस्य मिलकर डीजे की धुन पर रजनी चौक, सुधीन चौक होते हुए नेवा लाल चौक तक श्री राम का नारा लगाते हुए गए और वहां से फिर उन्हें विदाई दी गई। सभी युवाओं ने अपने वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और यात्रा के लिए निकल पड़े। इस अवसर पर तिवारी बाबा जी महाराज ने कहा कि श्रीराम सेवा संघ एक धार्मिक संस्था के साथ-साथ सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है। इन सभी युवाओं ने पूर्णिया में सामाजिक कार्य कर एक बड़ी मिसाल पेश की है ।
इन सभी का राम के प्रति समर्पण और समाज के प्रति अपनी आस्था का परिणाम है कि यह सभी युवा ऊर्जा से भरपूर रहते हैं। संयोजक राणा प्रताप सिंह ने कहा कि इन युवाओं के जोश के साथ श्री राम सेवा संघ की पूरी संस्था है। उनकी यह यात्रा इनके लिए लक्ष्मण बूटी के समान होगी। श्रीराम सेवा संघ के सभी युवा घूम घूम कर खाना खिलाने ,रक्तदान करने, गरीबों को कंबल बांटने, सड़क पर गिरे हुए पशुओं या फिर कोई गरीब मुसाफिर को लेकर उन्हें उचित स्थान पर पहुंचने के लिए जाने जाते हैं।
यह सारी प्रेरणा इन लोगों को संस्था के एक-एक सदस्यों तथा घर के माता-पिता एवं समाज में किए गए कार्यों के बल पर मिले आशीर्वाद का परिणाम है। इस खास मौके पर तिवारी बाबा जी महाराज,गोकुल ठाकुरबाड़ी के मुख्य पुजारी संत मुरारी दास , साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर, सदस्य नवीन सिंह, राजू झा ,विक्की कुमार ,प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, अनंत भारती, तौफीक आलम, सहित दर्जनों अभिभावक सहित यूपी से आए हुए आचार्यों की टोली मौजूद थी।
Tiny URL for this post: