पूर्णिया: पूर्व विधायक शालिग्राम सिंह तोमर की 44वीं पुण्यतिथि हर्षोल्लास एवं सौहार्द्य पूर्ण वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर दरिद्र नारायण भोज के साथ साधु-संतों को भी खिलाया गया। स्वर्गीय तोमर के समाधि स्थल पर उनकी धर्मपत्नी द्वारा दूर-दराज से आए हुए कई गण्यमन व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण के साथ मिठाइयां बांटी गई। इस समारोह को संपन्न करने में नगर परिषद अध्यक्ष निरंजन मंडल, आमोद मंडल, सूरज बाबू, योगेंद्र बाबू, स्वर्गीय तोमर के पुत्र किशन सिंह, मंटू सिंह, प्रवेश सिंह, सुधीर बद्री यादव, वीरेंद्र मंडल, चंदन मंडल, कुंदन मंडल, गगन राय, सुरेंद्र मंडल, अजय राय, धनंजय चौधरी, नीतीश कुमार, प्रेम किशोर सिंह, अशोक मंडल, मोती पासवान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: