पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: पूर्व विधायक शालिग्राम सिंह तोमर की 44वीं पुण्य-तिथि बडे धूमधाम एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। सबसे पहले सभी अतिथियों ने झलारी गांव जाकर स्व0 शालिग्राम सिंह तोमर की स्मृति में बने स्मारक स्थित तोमरजी की प्रतिमा पर फूलमाला चढाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दरिद्रनारायण भोज भी दिया गया, जिसमें सैकडो की संख्या में गरीब एवं साधु-संतों ने भाग लेकर आयोजक को आशीर्वाद दिया। यह बता दें कि स्व0 तोमर 1977 में रूपौली के विधायक बने थे तथा महज ढाई साल के कार्यकाल में वे इस कदर लोगों के प्रिय हो गए थे कि लोग यह कहते हुए नहीं थकते थे कि विधायक हो तो तोमर जैसा, यह स्लोगन आज भी इस क्षेत्र में बोलते हुए देखा जा सकता है। दूर्भाग्य कि वे केंसर जैसे असाध्य रोग से पीडित हो गए तथा उनका देहावसान अपने विधायक कार्यकाल में ही 14 फरवरी 1980 को हो गया। तब से लेकर आजतक यहां के लोग अपने प्रिय विधायक की याद में उनकी जयंती एवं पुण्य तिथि बडे ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। इसी पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को मौके पर नगर परिशद अध्यक्ष निरंजन मंडल ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि तोमरजी की स्मृति रूपौली क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि पूर्णिया के कण-कण में बसा हुआ है।
इस उनकी क्रांतिकारी छवि आज 44 वर्ष बाद भी लोगों के जेहन में बसी हुई है। उनकी पुण्य-तिथि संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं। स्व0 तोमर निश्चित ही इस माटी के ऐसे लाल रहे होंगे, जिन्होंने हमेशा ही अपना जीवन आम लोगों के न्यौछावर कर दिया होगा। ऐसे लोगों को जितना नमन किया जाए, कम होगा। स्व0 तोमरजी का कर्म-स्थल सिर्फ रूपौली तक ही नहीं, बल्कि पूर्णिया तक फैला है, ऐसी विभूति को यह रूपौली ही नहीं, बल्कि पूर्णिया हमेशा ही याद रखेगा। अतिथियों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य नहीं रहा कि उनको देख पाते। उनकी पुण्य-तिथि मनाकर वे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इनके अलावा आमोद मंडल, पूर्व शाखा प्रबंधक सूरज राम, योगेंद्र सिंह, किशोर सिंह, मंटून सिंह, अमरजीत सिंह, शालिग्राम सिंह तोमर स्मृति संस्थान के सचिव प्रवेश सिंह तोमर, सुधीर यादव, बदरी यादव, वीरेंद्र मंडल, कुंदन मंडल, बद्री यादव, गगन राय, सुरेंद्र मंडल, अजय राय, धनंजय चौधरी, नीतीश कुमार, प्रेमकिशोर सिंह, अशोक मंडल, मोती पासवान सहित सैकडो की संख्या में लोग श्रद्धांजलि सभा में पहूंचे थे।
Tiny URL for this post: