पूर्णिया, किशन भारद्वाज: जिले के बैसा प्रखंड क्षेत्र के रौटा श्रीपुर में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में रामनवमीं के अवसर पर आयोजित 48 घंटे के श्री-श्री 108 अष्टयाम संकीर्तन समारोह का शनिवार की संध्या हरे रामा, हरे कृष्णा की जयघोष के साथ समापन हो गया। बताते चलें कि अष्टयाम में बंगाल से आए पुरुष महिला भजन मंडली सहित स्थानीय मंडली समाज के द्वारा दो दिन-दो रात तक लगातार हरे रामा हरे कृष्णा की धुन की भव्य प्रस्तुति की गयी।

श्रीराम जानकी मंदिर रौटा के पुरोहित श्री यमुना प्रसाद झा व कुणाल भारद्वाज ने मंत्रोच्चारण द्वारा शनिवार को अष्टयाम संकीर्तन का विसर्जन किया गया। पूजा समाप्ति उपरांत युवाओं, अष्टयाम समिति द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश विसर्जन यात्रा निकाल कर रौटा दास नदी में कलश का विसर्जन कर दिया। इस दौरान अष्टयाम संकीर्तन समिति के सदस्य विजय विस्वास, नरेश साह, सिंघेश्वर मंडल, राजदेव शर्मा, रितेश दास (परदेशी), लक्ष्मी शर्मा, सुनील दास सहित समस्त श्रीपुर ग्रामीण व अन्य लोग लगे रहे।
