सहरसा, अजय कुमार: जिले में आगामी पर्व त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने को लेकर रविवार को सदर थाना मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।सदर एसडीओ श्री झा ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। जिसमें सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं।आगामी चैती छठ रामनवमी तथा पवित्र माहे रमजान में आपसी भाईचारे के साथ बनाये रखने हेतु अपील की। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें एवं किसी प्रकार की अप्रिय सूचना पर तत्काल सदर थाना अध्यक्ष को सूचित कर जानकारी दें। सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि रामनवमी सहित अन्य प्रमुख डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है।साथ ही उन्होंने लोगों से शांति पूर्वक संयम से रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की। इस मौके पर कुमार हीरा प्रभाकर, मोहम्मद ताहिर, रेशमा शर्मा,संतोष गुप्ता, कुंदन कुमार, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू ,शैलेंद्र सिंह,पंकज सिंह,मुन्ना कुमार झा,भरत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।