सहरसा, अजय कुमार: श्रीमद जगद्गुरु रामचंद्राचार्य श्रीशिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के अवतरण महोत्सव को लेकर उत्सव समिति के अध्यक्ष संजय कुमार राणा की अध्यक्षता एवं ज्योति कुमार सिंह के संचालन में सहरसा कॉलेज के मैदान में बैठक का आयोजन स्वामीजी के शोभा यात्रा को लेकर किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि पूज्य स्वामी जी महाराज के अवतरण महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उद्घाटन कर्ता आचार्य ब्रज मोहन सिंह उर्फ लाल बाबा रहे। विशिष्ट अतिथि कुलपति आरकेपी रमन बीएनएमयू मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा गरिमामयी उपस्थिति पूर्व सांसद लवली आनंद पूर्व मंत्री सह विधायक डॉक्टर आलोक रंजन, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, नगर सभापति रेनू सिन्हा, राव सतवीर सिंह दिल्ली, प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य अमरनाथ चौधरी, प्राचार्य राजीव सिन्हा, प्राचार्य अमरेंद्र त्रिवेदी, ईस्ट एंड वेस्ट के चेयरमैन रजनीश रंजन, स्वागताध्यक्ष प्रार्चाय (डॉ) पवन कुमार एमएलटी कॉलेज रहेंगे। पूज्य गुरुदेव जी का भव्य शोभायात्रा सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम स्थल से पूरब बाजार होते हुए शंकर चौक से डी बी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक से आयुक्त कार्यालय, व्यवहार न्यायालय के आगे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल से कहचरी डाला होते हुए महाराणा प्रताप चौक से संजीव झा पथ होते हुए पंचवटी चौक से बायपास होते हुए पॉलिटेक्निक ढाला होते तिवारी टोला चौक से हटिया गाछी होते हुए पुनः सहरसा कॉलेज मैदान पहुंचेगी।
श्री राणा ने यह भी बताया कि 29 मार्च को जो भक्त दीक्षा लेना चाहते हैं वो अपना पंजीकरण करवाने की कोशिश करते रहे। 30 मार्च को पावन जन्म दिवस मनाया जाएगा जिसमें भारत के कोने कोने से आये कलाकार अपना प्रस्तुति देंगे। भारतवर्ष से आये गुरुभक्त धर्मावलंबी को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तरफ से आश्वासन भी दिया गया है। अलग से भी एक कार्यकर्ता का टीम बना लिया गया है। भारतवर्ष के भक्तगन सम्मिलित होंगे। पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि सभी लोग शांति पूर्ण तरीके से शोभायात्रा को सफल बनायेंगे। बैठक में राम कुमार सिंह, रत्नेश सिंह, गुड्डू तिवारी, कुमार आशुतोष, पंकज झा, कुंदन सम्राट, सागर नन्हें, राहुल भारती, प्रशांत सिंह, विपल्व रंजन, सोनू सिंह, संजीव राय, सुशील बाजपेयी, अजीत कुमार, अन्नु कुमार, सुमन सिंह, संगम सिंह, शिवम् तिवारी, आशीष रंजन, दिलीप चौबे, शुशील बाजपेयी, मुकेश यादव, सर्वेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।