पूर्णिया: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है। युवाओं का एक समूह “जनमन पीपल्स फाउंडेशन ” विभिन्न संगठनों और स्थानीय समुदायों के साथ मिल कर एक मासिक धर्म जागरूकता रैली निकाल रही है। यह जागरूकता रैली शनिवार, 27 मई को सुबह 9:30 बजे पूर्णिया महिला कॉलेज से शुरू होकर जेल चौक, पूर्णिया पर समाप्त होगी। हम आप सभी को इस जागरूकता रैली में आमंत्रित करना चाहते है। हमारा मानना है कि मीडिया जनता की राय को आकार देने और सामाजिक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपकी भागीदारी हमारे संदेश को व्यापक बनाने में मदद करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि यह व्यापक दर्शकों तक पहुंचे, जागरूकता पैदा करे और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में सार्थक बातचीत करे। आइए हम सब मिलकर एक ऐसा समाज बनाने का प्रयास करें जहां मासिक धर्म स्वच्छता को समझा जाए, समर्थन दिया जाए और प्राथमिकता दी जाए।