पूर्णिया: आज पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 32 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 11 मामले निष्पादित किए गए। आठ मामलों में पति-पत्नी को समझा बूझकर मेल मिलाप करवा दिया गया। तीन मामलों में दोनों की जिद को देखते हुए उन्हें थाना न्यायालय की शरण लेने का सुझाव दिया गया। मामला को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका सह महिला थानाध्यक्ष ललिता कुमारी सदस्य दिलीप कुमार दीपक, रविंद्र शाह, जीनत रहमान, प्रमोद जायसवाल एवं नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। सदर थाना की कलiम चौक निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी बीवी मायके से ससुराल आना नहीं चाहती हैI. इसके लिए कई बार पंचायती भी किया गया। किंतु फिर भी वह आने के लिए तैयार नहीं होती है.i केंद्र में उपस्थित उसकी बीवी एवं ससुर ने बताया कि पति उसको तलाक दे चुका है। ऐसी अवस्था में वह कैसे पति के घर जाएगी I केंद्र के सलाह देने के बाद भी जब हर हाल में पत्नी ने साथ जाने से इनकार कर दिया तो केंद्र में सलाह दिया कि दोनों अगर चाहे तो अपने मामले को न्यायालय से सुलझा लेI हम लोग किसी को जबरदस्ती विदा नहीं कर सकतेI दोनों अगर सहमत हो जाए तो दोनों को बाउंड बनाकर विदा कर सकते हैंi रोटा पुरानी हॉट वार्ड नंबर 5 की एक शादीशुदा औरत की शिकायत थी कि उसके पति ने तीन बच्चा के बाद उसका ऑपरेशन करवा दिया। उसकी बहन अर्थात अपनी साली से शादी कर लिया उससे भी तीन बच्चे हैंI जब से साली से शादी किया है तब से उसके साथ मारपीट और जोरजुल्म जबरदस्ती करता रहता है। उसका पति धमकी देता है कि उसे छोड़कर जमीन बेचकर वह किसी अन्यत्र जगह में चला जाएगा i