- महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर होगी गणित प्रतियोगिता
- सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के गायत्रीनगर तेलडीहा गांव स्थित मध्यविद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर 24 दिसंबर को गणित प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव के अभय कुमार सिंह के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। यह बता दें कि प्रखंड के बलिया गांव में पिछले कई दशकों से गांव के ही शिक्षा प्रेमी खुशीलाल मंडल के द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा था, जिसमें अभय कुमार सिंह कुछ समय के लिए आर्थिक सहयोग करते रहे थे। दूर्भाग्य से कोरोना की वजह से वहां यह आयोजन बंद हो गया। कुछ इसी को लेकर इस अभियान को अभय कुमार सिंह ने अपने गांव में शुरू किया है। यह प्रतियोगिता विद्यालय में पढनेवाले ही बच्चों के बीच होगी। इसमें कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के बच्चे भाग लेंगे। नामांकित बच्चों में से अगर कोई इस गांव के विद्यालय में नहीं आकर, बाहर के शिक्षण संस्थान में पढ रहे हैं, उन्हें इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा, चाहे वे इस विद्यालय में नामांकित ही क्यों नहीं होंगे।
सभी बच्चां को उनकी कक्षा के अनुसार ही गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। सफल सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले प्रतिभागियों को क्रमश: 501, 251 एवं 151 रूपये देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से यह संदेश देना है कि पैसे वाले के बच्चे तो कहीं भी शिक्षण संस्थान में शिक्षा पा लेते हैं, परंतु गरीबों के बच्चों का भविष्य सरकारी विद्यालय पर ही निर्भर रहता है, इसलिए इनका मनोबल बढाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन शिक्षा प्रेमी सह बलिया गांव निवासी खुशीलाल मंडल करेंगे। मौके पर खुशीलाल मंडल ने गायत्रीनगर तेलडीहा के सभी अभिभावकों से अपील की कि जिनके भी बच्चे सरकारी विद्यालय नियमित रूप से पढ रहे हैं, वे अपने बच्चों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जरूर लेकर पहूंचें तथा बच्चों का मनोबल बढाएं। यह परीक्षा सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक होगी। 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक पानेवाले बच्चे को गणित रत्न से नवाजा जाएगा।
Tiny URL for this post: