मधेपुरा: मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा में स्थित भोला पासवान शास्त्री कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुलेश वर्मा (बाबुल जी) एवं प्रो. साधना वर्मा के पुत्र अभिजीत अमन ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय के परीक्षा में 500 में 438 प्राप्तांक तथा जिले में चौथा रैंक लाकर अपने परिवार सहित जिले का मान बढ़ाया है। वे इंटरमीडिएट में भोला पासवान शास्त्री कॉलेज बभनगामा के छात्र रहे हैं। हम उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।