सहरसा, अजय कुमार: जिला व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान मंगलवार को दिनदहाड़े एक कैदी की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद व्यवहार न्यायालय सहरसा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।कोर्ट के भीतर प्रवेश करने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर मशीन द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है ।जिसके बाद उन्हें कोर्ट के भीतर प्रवेश करने दिया जा रहा है।इस बाबत जिला विधिवेत्ता संघ के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद कुमार झा ने कहा कि न्यायपालिका के प्रांगण में हुई हत्या की घटना के पीछे पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। यदि पुलिस प्रशासन आज के तरह सजग रहती तो इस तरह की घटना न्यायपालिका के भीतर नहीं घटती।
इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।जबकि आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी जानकारी दी गई। जिसमें बताया कि बीते दिन व्यवहार न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान कैदी प्रभाकर हत्याकांड में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी कल रात्रि में की गई है। जो सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी विजय यादव के पुत्र कार्तिक कुमार की गिरफ्तारी की गई है।आज न्यायालय में भागलपुर स्पेशल टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया।उन्होंने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।