दिल्ली : भारत चीन विवाद किसी न किसी रूप में फिलहाल एक नए मोड़ पर जाने की संभावना बढ़ती जा रही है। अपने देश भारत सहित पूरी दुनिया की नजर भारत और चीन के इस मामले पर है ।चीन के सेनाओं की हर हरकत पर नजर रखने के लिए तीनों सेनाओं ने अपनी तैनाती बढ़ाई है।वायुसेना भी पूरे तौर पर अलर्ट पर हैं तथा लड़ाकू जहाजों का टेक ऑफ जारी है ।भारतीय नौसेना के टोही विमानो द्वारा समंदर में लगातार चीनी जहाजों पर अपनी नजरों की निगेहबानी जारी रखे हुए है।
सेना प्रमुख व सरकार लगातार संपर्क में हैं । बुधवार रात्रि वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने लेह और श्रीनगर एयर बेस का सजग दौरा कर जायजा लिया।
पाकिस्तान व चाईना के कारण श्रीनगर तथा लेह एयरबेस काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
सूत्र बताते हैं कि यह दौड़ा दो दिवसीय है।भारतीय सेना के सतर्कता तथा डटे रहने के बावजूद लद्दाख के पूर्वी इलाके में चीन ने दस हजार सैनिकों का जमावड़ा लगाया है। एलएसी पर जारी तनाव को देखते हुए ऑपरेशनल तैयारियो की समीक्षा व सैनिकों से संपर्क कर हर स्थिति को समझना भी आवश्यक था।