सहरसा, अजय कुमार: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला इकाई की बैठक रविवार को स्थानीय हटिया गाछी स्थित प्रतिष्ठा गार्डन में जिलाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम का मंच संचालन विजय बसंत द्वारा किया गया।इस बैठक में समाज में राजपूतों की एकता पर बल देते हुए कहा गया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक किया जाना चाहिए। समाज के निर्बल तबके को मदद करने,समाज को एकजुट करने एवं जरूरतमंदों को रक्तदान करने पर भी चर्चा की गई। साथ ही पूर्व सांसद आनंद मोहन की सजा पूरी होने के उपरांत बिहार सरकार द्वारा रिहाई को लेकर समाज में वैमनस्यता फैलाने को लेकर रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओ ने कहा कि यह गंदी राजनीति का परिचायक है। बिहार सरकार ने सजा पूरी होने के बाद क़ानूनसम्मत रूप से 27 बंदियों की रिहाई की है लेकिन अन्य छब्बीस बंदियों की कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है।
लेकिन पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर मीडिया के माध्यम से जिस प्रकार चंद गंदी राजनीति की जा रही है वह कहीं से भी शोभनीय नहीं है। वहीं समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका का विरोध करते हुए कहा गया कि हमारा समाज समलैंगिक यौन संस्कृति को स्वीकार नहीं करता है। इसे कानूनी मान्यता दिए जाने से सामाजिक ढांचा अस्तव्यस्त हो जाएगा। यह याचिका हमारी संस्कृति को बर्बाद करने की एक सोची समझी साजिश है। इस अवसर पर अभिजीत आनंद, भगवान सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, पंकज सिंह, निशांत कुमार, अजित सिंह, मनोरंजन सिंह, कुमार आशुतोष, मुकुल भारती, हरेंद्र सिंह, प्रभुषण सिंह इत्यादि मौजूद थे।
Tiny URL for this post: