पूर्णिया: सूबे में एनडीए सरकार की वापसी जनहित मे है और सुखद भविष्य का संकेत है। भाजपा और जेडीयू पूर्व से स्वाभाविक सहयोगी रहे हैं। माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी और माननीय सीएम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सूबे का चहुमुखी विकास होगा। न केवल न्याय के साथ विकास होगा बल्कि सबका साथ और सबका विकास होगा। उम्मीद है माननीय नीतीश जी के नेतृत्व विकसित भारत का सपना भी पूरा होगा। उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नौंवी बार मुख्यमंत्री बनने की बधाई मिलकर देने की बाद कही है। सांसद मुख्यमंत्री श्री कुमार से उनके सरकारी आवास पर मिले और बुके देकर उन्हें शुभकामनाएं दिया। सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी अपने काम के लिए जाने जाते हैं। बीते डेढ़ वर्षों में 04 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, जाति आधारित गणना इसका उदाहरण है। इस अवधि में शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्टर के क्षेत्र में अभतपूर्व काम हुए हैं।
फर्क सिर्फ इतना है कि माननीय नीतीश जी क्रेडिट लेने के लिए कोई काम नही करते हैं, वे प्रचार से दूर रहते हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि विहार को अभी विकास की जरूरत है जो जरूरत डबल इंजन सरकार में ही सम्भव है। श्री कुशवाहा ने उम्मीद जताया कि पूर्णिया समेत सीमांचल क्षेत्र की रेल, हवाई सेवा और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी जो परियोजनाएं लंबित है वह शीघ्र पूरा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को बधाई देने वालों में जदयू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, हरि प्रसाद मंडल, प्रो प्रवेज शाहीन, अविनाश सिंह, राजेश राय, संजय राय, रतेश यादव, महेश्वरी मेहता, तल्हा सलीम, राजू मंडल, अविनाश सिंह कुशवाहा, राजेश गोस्वामी, सुशांत कुशवाहा, शैलेंद्र मंडल, राकेश कुमार, मुकेश कुमार दिनकर, संजय मंडल, सुनील मेहता, चंदन पटेल, शिव कुमार सिंह, नवल राय, चंदन मजूमदार आदि थे।
Tiny URL for this post: