पूर्णिया, किशन भारद्वाज: जिले के अमौर प्रखंड मुख्यालय कोशि शिक्षक निर्वाचन बूथ संख्या 137 में सुबह 8:00 से लेकर 4:00 बजे शाम तक कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक 59% मतदान कराया गया। पीठासीन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि कुल मतदाता 58 में से 51 पुरुष एवं 7 महिलाएं के विरूद्ध में 11:18 मिनट में कुल 24 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया। जिसमें 22 पुरुष एवं 2 महिलाएं ने अपना मतदान का प्रयोग किया गया। उसके पश्चात 4:00 तक कुल 58.62% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया गया, जिसमें 58 मतदाता के विरूद्ध में 32 पुरुष एवं 2 महिलाओं ने अपना मत का प्रयोग किया। साथ ही उन्होंने बताया प्रशासन और पदाधिकारियों के सहयोग से शांतिपूर्वक ढंग से मतदान का प्रयोग संपन्न कराया गया।