पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : भारतीय जनता पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आज सम्पन्न हुई जिसमें आज से होनेवाले जनसंपर्क अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि सैनिक प्रकोष्ठ के सभी क्षेत्रीय प्रभारी, जिला संयोजक, सह संयोजक और सभी पदाधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलकर अपनी योजना बनाएंगे।
सभी को यह भी दायित्व दिया गया कि आगामी 14 जून से व्यापक रूप से सभी को अपने बूथ के साथ पूर्व सैनिक और पूर्व अर्धसैनिक बलों से जुड़े सदस्यों के बीच जाकर प्रधानमंत्री का पत्र उन तक पहुँचाना है तथा उनका संपर्क सूत्र अपने पास रख लेना है। बैठक में अररिया के सांसद प्रदीप सिंह भी शामिल हुए। इस बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी गण और क्षेत्रीय प्रभारी गण शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग का प्रकोष्ठ द्वारा सफल आयोजन किये जाने के बाद प्रदेश संयोजक आशुतोष कुमार शाही के द्वारा सभी भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं प्रमंडल प्रभारी को बधाई दी गयी।