अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में 29 सितंबर से ही हैं हडताल पर
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: पिछले 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हडताल पर गईं सेविका व सहायिकाओं का दूसरे दिन भी भारी वर्षा के बीच मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। यह धरना-प्रदर्शन बिहार राज्य आंगनबाडी संयुक्त संघर्ष समिति संगठन के बैनर तले किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिता देवी ने किया, जबकि मंच संचालन विमला देवी ने किया। मौके पर अध्यक्ष ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि सरकार लगातार उन्हें धोखा देती आ रही है, जबकि तेजस्वी यादव ने सरकार बनने से पहले वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे आंगनबाडी सेविका व सहायिकाओं को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे, परंतु वे अपने वादे से मुकर गए हैं। उनकी पांच मांगें हैं कि बिहार सरकार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दस हजार सुनिश्चित करे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी का भुगतान करना सुनिश्चित करे। सेविका व सहायिकाओं को राज्यकर्मी का दर्जा दे तथा ग्रेड सी एवं डी में समायोजित करे। सहायिका से सेविका में चयन के लिए अतिरिक्त 10 बोनस अंक देने का प्रावधान करे। 16 मई 2017 एवं 20 जुलाई 2022 के समझौते को तत्काल लंबित मांगों को लागू किया जाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नीलम देवी, कोषाध्यक्ष माला देवी, सचिव रानी देवी, महासचिव विमला देवी, कुमारी सुषमा, बबीता देवी, रीता देवी, गीता देवी सहित अन्य वक्ताओं ने भी धरना को संबोधित किया। मौके पर सैकडो की संख्या में सेविका व सहायिका मौजूद थीं।
