पूर्णिया, अक्षय कुमार सिंह : टीकापट्टी बाजार में बुधवार को दो कोरोना मरीज मिलने से हडकंप मच गया। सीओ कमलनयन कश्यप, बीडीओ पंकज कुमार, एपीएचसी टीकापट्टी के चिकित्सा प्रभारी डॉ0 बीपी मंडल, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अनेक अधिकारी मौके पर टीकापट्टी पहुंचे तथा यहां के लोगों को ऐहतिहात बरतने को कहते हुए सभी की दुकानें बंद करवाई।
यह बता दें कि टीकापट्टी एपीएचसी में चिकित्सकों की टीम ने 16 जून को 35 लोगों की जांच की थी, जिसमें इसी क्षेत्र के सभी लोग शामिल थे। इसमें से बुधवार को बाजार के एक फल बेचनेवाले तथा फोटो स्टेट करनेवाले दुकानदार में कोरोना पोजिटिव पाया गया। इन दोनों व्यक्यिों के कहीं भी यात्रा करने को कोई रिकार्ड नहीं पाया गया है इसी बात को लेकर लोगों में घबराहट बढ़ गयी। दोनों टीकापट्टी स्कूल चौक पर ही अपनी-अपनी दुकानें चलाते हैं। जैसे ही यह खबर यहां आयी लोग अपने-अपने घरों में दुबकने लगे। संक्रमित दोनों व्यक्तियों को पूर्णिया भेजा गया। जबकि उनके नजदीकी परिजनों समेत अन्य 30 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इधर अधिकारियों द्वारा बाजार एवं केशरी टोला को सील करने को लेकर स्थानीय गांव में पहुंचकर इसका जायजा लिया। इसके अलावा यहां के मोहनपुर, गदीघाट, नवटोलिया एपीएचसी में भी चिकित्सकों की टीम द्वारा 35-35 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। मौके पर लैब टेक्निषियन रूपेश कुमार, बाबर अली, राकेश कुमार, तेजनारायण पासवान, अमित कुमार, सचिन प्रियदर्शी, मो मगफूर आलम, जयप्रकाश पाण्डेय, अकिलदेव सहनी, मो अफरोज आलम, कुंदन कुमार सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। वहीँ डॉ0 बीपी मंडल ने बताया कि दोनों कोरोना पोजिटिव मरीजों के कहीं भी यात्रा करने का तत्काल पता नहीं चल पाया है।