- टीकापट्टी के कोचिंग संचालक अमन कुमार ने बाजार के ही आशीष कुमार पर साइबर ठगी करने का आरोप लगाया था तथा थाना में आवेदन दिया था
- इस मामले के खिलाफ आरोपित आशीष की पत्नी ने भी कोचिंग संस्थान के संचालक अमन पर झूठा आरोप लगाने का आवेदन दिया है
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के दो व्यक्ति साइबर ठगी को लेकर आमने-सामने आते हुए एक-दूसरे के विरूद्ध आवेदन दिया है। इस संबंध में टीकापट्टी थाना में आरोपित आशीष कुमार की पत्नी मिनती कुमारी ने भी कोचिंग संचालक अमन के खिलाफ झूठा आरोप लगाने के खिलाफ आवेदन दिया है। दिये गए आवेदन में कोचिंग संचालक अमन कुमार पर आरोपित आशीष कुमार की पत्नी मिनती कुमारी उर्फ मीना कुमारी ने आरोप लगाया है कि अमन कुमार ने उससे दुश्मनी की वजह से ठगी का आरोप लगाया है। चूंकि उसके पति की नियुक्ति सीआईएसएफ में फायर मैन के रूप में होनेवाली है तथा उसमें मेडिकल तक हो गया है। इसलिए उसे मामले में उलझाना चाह रहा है।
अमन कुमार पिता उपेंद्र मंडल ने उसके पति से 5600 रूपये उधार लिया था, जिसे मांगने पर वह उसके पति के साथ मारपीट पर उतारू हो गया था। इतना ही उसके घर पर आकर उसके पति एवं साथ गलत बातें की थी तथा धमकी दी थी कि वह उन्हें झूठे मामले में फंसा देगा। उसके पति का अमन कुमार से कोई नाता नहीं है। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए जांच की मांग की है। वही इस सम्बन्ध में टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की आवेदन मिला है, चूंकि यह मामला साइबर से संबंधित है, इसलिए इस मामले को साइबर थाना में देने की सलाह दिया गया है।
Tiny URL for this post: