ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार। बताया जा रहा है कि एसएसबी व फुलकाहा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रविवार को कार के साथ 103 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे व्यवहार न्यायालय में फुलकाहा थाना पुलिस ने पेशी के लिए दोनों गांजा तस्कर को लाया था. जहां कोर्ट परिसर में पुलिस के हाथ से हथकड़ी निकालकर एक तस्कर फरार हो गया l फरार तस्कर नरपतगंज थाना क्षेत्र का खैराचंदा निवासी मनीष कुमार पिता दीपक दरवे है l
तस्कर के फरार होने के बाद व्यवहार न्यायालय के सभी मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. लेकिन फरार गांजा तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सका l जिसकी खोजबीन जारी है l इधर मिली जानकारी अनुसार दोनों तस्करों को फुलकाहा थाना पुलिस में शामिल अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार व सिपाही लाल बहादुर पासवान ने व्यवहार न्यायालय लाया था. वही इसी दौरान मौजूद फुलकाहा थाना पुलिस को चकमा देकर एक तस्कर मनीष कुमार फरार हो गया। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है ।