सोमेश ठाकुर, अररिया (ANG INDIA NEWS) : अररिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उदभेदन महिला सहित छह लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार सभी पलासी थाना क्षेत्र के कंखुदया गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने हासिम अंसारी के घर से भरी मात्रा में अधनिर्मित गन और बनाने के औजार को जप्त किया है। मुख्य आरोपी हासिम के दो पुत्र व पत्नी के साथ सूरज शर्मा, अरुण शर्मा को पलासी के कंखुदया से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी गन बनाने के काम में संलिप्त थे। एसडीपीओ ने बताया कि दो दिन पहले बौंसी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी विजय राठौर से पूछताछ में ये खुलासा हुआ था। उसी की निशानदेही में ये छापामारी हुई है। इस छापामारी टीम में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पलासी थाना एसएचओ ओमप्रकाश यादव, जोकीहाट थाना एसएचओ विकास कुमार के साथ दर्जनों पुलिस जवान शामिल थे।