पूर्णिया : आरोग्य दिवस पर जो भी सेवाएं हैं, वह सभी लाभुकों को मिले, अभी समुचित रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा है । उक्त बातें जीपीएसवीएस यूनिसेफ की अर्चना सिंहा ने टीकापटी में आयोजित मेगा ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पहूंचे पंचायत के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहीं ।
कार्यक्रम की अध्यक्शता मुखिया शांति देवी ने किया, जबकि संचालन जीपीएसवीएस यूनिसेफ की अर्चना सिंहा ने किया । संचालक अर्चना सिंहा ने कहा कि आरोग्य दिवस पर दंपत्ति, 0 से 5 वर्ष के बच्चे, किशोर-किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्य लाभ के लिए लाभुकों को जरूरत के अनुसार टीके लगाए जाते हैं, परंतु जो उसका स्वरूप होता है, वह पूर्ण नहीं हो पाता है तथा लाभुक समुचित लाभ से वंचित रह जाते हैं ।
अगर इनके लिए समुचित रूप से व्यवस्था किया जाए, तो यह कार्यक्रम सौ प्रतिशत सफल हो सकता है । जबकि नियम है कि जो भी एएनएम टीकाकरण के लिए पहूंचती हैं, उसे वार्ड सदस्य की ओर से टीकाकरण के दिन आस-पडोस से एक बेंच, एक कुर्सी टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध करा दें । इससे यह फायदा होता है कि खासकर महिलाओं को जो सिर्फ टीका देकर छोड दिया जाता है, वैसा नहीं होगा ।
एएनएम खासकर धात्री, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों को जो परेशानियां आती हैं, उनकी जांच संपूर्ण रूप से हो सके । इसमें उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की स्थिति आदि की भी जांच जो होनी है, वह होनी चाहिए, जो अबतक नहीं हो पा रहा है । इसमें लाभुक के फिजिकल जांच भी किये जाते हैं । इसलिए इसके लिए सभी वार्ड सदस्य का यह दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, ताकि सही रूप से सबकी जांच के साथ-साथ टीके भी दिये जा सकें ।
इसके अलावा सभी को व्यक्ति कैसे स्वस्थ्य रहें, साफ-सफाई, पोशण दिवस आदि पर भी जोर दिया गया तथा सभी वार्ड सदस्यों से अपील किया कि वे आरोग्य दिवस या टीकाकरण के दिन स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें । मौके पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए हमेशा ही प्रयत्नशील रहेंगे । इस अवसर पर मुखिया शांति देवी के साथ-साथ पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
Tiny URL for this post: