- जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीएम को सेल्फी शुरू करने को लेकर लगायी गुहार
- सेल्फी से शिक्षा में गुणात्मक सुधार से उत्साहित थे प्रतिदिन आनेवाले शिक्षक, फिर से शिक्षक विद्यालय समय से नहीं आ रहे हैं
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: शिक्षकों की उपस्थिति फिर से सेल्फी के साथ हो, इसके लिए बिरौली मध्यविद्यालय के प्रधान से जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को एक आवेदन देकर गुहार लगायी है। मौके पर प्रधान सुनीत कुमार ने बताया कि सेल्फी सिस्टम छात्रों के हित में संजीवनी का काम किया था तथा इससे शिक्षक समय से आते थे तथा जाते थे। परंतु वैसे शिक्षकों द्वारा दबाव बनाकर इस सिस्टम को खत्म करवा दिया गया, जिससे यहां की शिक्षा में प्रतिकूल प्रभाव पड गया है।
दबंग शिक्षक प्रधानाध्यापकों को लगा ही नहीं रहे हैं तथा वे अपने मन से विद्यालय आते हैं तथा चले जाते हैं। इससे बच्चों की पढाई बाधित हो रही है। गरीब बच्चे पढाई के लिए दूर-दूर से आते हैं, परंतू शिक्षकों के समय से नहीं पहूंचने, नहीं आने से उनकी पढाई, उनका भविष्य चौपट हो रहा है। इसके लिए फिर से सेल्फी सिस्टम चालू करने की जरूरत है। उनहोंने डीएम एवं डीईओ से अपील की है कि छात्र हित में फिर से सेल्फी सिस्टम चालू करवाएं, ताकि बच्चों का भविष्य निखर सके।
Tiny URL for this post: