- जैन समाज का करोबार रहेगा बन्द,
- जैनाचार्य हत्याकाण्ड के विरोध में विशाल मौन रैली आज
- कर्नाटक में जैनाचार्य कामकुमार नन्दी जी मसा की हत्या से जैन समाज में रोष
राजस्थान: जैनाचार्य श्री कामकुमार नन्दी जी मुनिराज की कर्नाटक राज्य के चिक्कोडी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई निर्मम व बर्बर हत्या के विरोध में सकल जैन समाज के भारत बन्द के आह्वान पर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान में बाड़मेर जैन समाज का बन्द व विशाल मौन रैली 20 जुलाई को रखी गई है। जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि कर्नाटक में जैनाचार्य कामकुमार नन्दी जी मसा की निर्मम हत्या के विरोध में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान एवं समस्त साधु-साध्वी भगवन्तों की निश्रा में सकल जैन समाज विशाल मौन रैली निकालेगा तथा जैन समाज का समस्त कारोबार बन्द रहेगा।
वडेरा ने बताया कि 20 जुलाई को जैन न्याति नोहरे में समाज बन्धुओं व माताओं-बहिनों के एकत्रीकरण पश्चात् 9.30 बजे विशाल मौन रैली का आगाज होगा। रैली शहर के मुख्य मार्गाें से होते हुए जिला कलेक्ट्रट पहुचेंगी। जहां विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। महामंत्री वडेरा ने जैन समाज के सभी संस्थाओं, मण्डलों, सेवाभावी कार्यकर्ताओं, जैन बन्धुओं, माताओं-बहिनों व युवासाथियों से आह्वान किया वे 20 जुलाई गुरूवार को होने वाले बाड़मेर जैन समाज बन्द व मौन रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवें तथा अपना योगदान प्रदान करे।
Tiny URL for this post: