पूर्णिया: प्रदेश में आज गुरुवार से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई है। यह 23 फरवरी तक चलेगी। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाये हैं। 16,94,781 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। इनमें छात्राओं की संख्या ज्यादा है। 8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राएं शामिल होंगी। लड़कों की तुलना में इस बार 49,609 लड़कियां अधिक हैं। परीक्षा की पहली पाली में 4,38,967 छात्राएं जबकि 4,11,604 छात्रों सहित कुल 8,50,571 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं द्वितीय पाली में 4,33,227 छात्राएं एवं 4,10,983 छात्रों सहित कुल 8,44,210 परीक्षार्थी होंगे। बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश भेज दिया है।
परीक्षा में देरी से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर कोई परीक्षा केन्द्र में जबरन प्रवेश करने की कोशिश करता है तो उसे दो साल कि लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। पहले दिन गणित की परीक्षा हो रही है। पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे शुरू हो गई। ओएमआर शीट 11 बजे बजे ले लिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा 1245 में समाप्त होगी, वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे दोपहर में शुरू होगी। ओएमआर 330 बजे ले लिया जाएगा।
Tiny URL for this post: