सहरसा, अजय कुमार: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक बैठक मंगलवार को जिला परिषद प्रांगण में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ जिला अध्यक्ष रूपम देवी ने की।उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार द्वारा 11 सूत्री मांगों के लेकर विधानसभा में सभी मुद्दे उठाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष रूपम देवी ने बताया कि बिहार के सभी ग्राम कचहरी स्तर पर अविलंब सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाय। ताकि सूबे के 123044 सरपंच, पंच उप सरपंच जनप्रतिनिधि 8387 सचिव 8387 न्याय मित्र एवं 1674 ग्राम कचहरी प्रहरी कुल 156593 ग्राम कचहरी प्रतिनिधि तथा कर्मी संयुक्त रूप से अनुमंडल,व्यवहार,उच्च न्यायालय का बोझ कम करते हुए बिहार पंचायती राज को देश ही नहीं विश्व स्तर पर न्याय के साथ विकास एवं विश्वास की अवधारणा को प्रमाणित कर अग्रणी भूमिका स्थापित कर सके।
उन्होंने कहा कि मुख्य मांगों में सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर देने ग्राम कचहरी में अविलंब पुलिस चौकीदार एवं प्रहरी की अस्थाई नियुक्ति करने, सभी सरपंच उपसरपंच, पंच दोनों को जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता सुरक्षा स्वास्थ्य एवं पूर्व बीमा सहित वर्ष 2006 से निर्वाचित ग्राम सहकारी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान करने, उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करने,सभी ग्राम कचहरी में चौकीदार ग्राम कचहरी प्रहरी आदेशपाल भू मापक अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति करने,एमएलसी चुनाव में मतदाता बनाए जाने, निर्वाचित प्रतिनिधि कर्मियों का बकाया मानदेय भुगतान करने,नित हो रहे ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की हत्या मारपीट पर अंकुश लगाने, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाने,सभी झूठे मुकदमे वापस लेने,सभी प्रतिनिधियों को आग्नेयास्त्र का लाइसेंस देने एवं बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ को सरकारी मान्यता प्रदान करने की मांग की है।साथ ही 11 सूत्री मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए ग्राम कचहरी सचिव निर्वाचित प्रतिनिधि एवं कर्मी दोनों को सर्व सुविधा संपन्न बनाने हेतु बिहार विधान सभा, बिहार विधान परिषद में उठाने की मांग की है।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव,पंच सरपंच संघ संरक्षक विष्णु देव यादव, जिला उपाध्यक्ष,जिला प्रवक्ता हीरेंद्र कुमार मिश्र, रामचंद्र यादव,विनोद यादव,श्रवण पौदार, नवीन कामत, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव आदि मौजूद थे।