हरओर लगातार खुशी का माहौल, बधाईयों का तांता लग गया है
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मैट्रिक की परीक्षा में अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्र में परचम लहरानेवाले छात्र-छात्राओं को लगातार बधाई मिल रही है तथा सफल छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर है। इन्हीं में से बिरौली बाजार ने तो अबतक का सभी रिकॉर्ड तोड डाला है, जहां के बच्चे गांव से जिला तक में अपना नाम रोशन किया है। बिरौली बाजार के व्यवसायी सुनील साह एवं पूनम देवी का पुत्र आदित्य कुमार ने प्रखंड स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उसे 463 अंक प्राप्त किये हैं। उसने रूपौली प्लसटू विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। उसकी इच्छा है कि वह भविष्य में अधिकारी बने तथा समाज सहित देश सेवा करे। उसकी सफलता पर चारोओर से बधाईयां मिल रही हैं। ठीक इसी तरह मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बलिया गांव के एक सिक्यूरिटी गार्ड विजय कुमार शर्मा एवं माता चांदनी देवी का पुत्र विशाल कुमार, जो तीन भाई-बहनों में बडा है। उसने भौवा ड्योढी प्लस टू विद्यलाय से मैट्रिक की परीक्षा में 415 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उससे छोटी बहन प्रगति कुमारी एवं छोटा भाई आकाश कुमार भी अपनी पढाई लगन एवं मेहनत से कर रहे हैं। बेहद ही गरीबी की जिंदगी जीनेवाले विशाल को पढाने में उसके पिता जो अन्य प्रदेश में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं, अपने बाल-बच्चों को पढाने के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं। ठीक इसी तरह मनोज कुमार के पुत्र मानवीराज भी अपना परचम लहराया है, उसने 440 अंक प्राप्त किये हैं। उसने टीकापट्टी प्लसटू विद्यालय से परीक्षा दी थी। कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि पिछडे क्षेत्र में ये बच्चे अपनी सफलता की कहानी रच रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो निश्चित ही रूपौली के बच्चे देश स्तर पर अधिकारी, इंजिनीयर, डॉक्टर आदि बनकर अपने क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करेंगे।

