पूर्णिया : पूर्णिया विधान सभा अंतर्गत मंडल के दीवानगंज तथा महाराजपुर शक्तिकेंद्र पर आयोजित बैठक में सदर विधायक विजय खेमका का भाजपा बूथ अध्यक्षों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह तथा डॉ मनोज साह ने किया। बैठक में बूथ सशसक्तिकरण तथा पन्ना प्रमुख बनाने पर चर्चा की गयी। बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, पालक तथा BLA2 के बीच बूथ सत्यापन का कार्य किया गया तथा प्रत्येक बूथ पर कम से कम बीस पन्ना प्रमुख बनाने की योजना पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर विधायक ने भारत की महामहिम राष्ट्रपति जी का सांसद में दिया गया अभिभाषण की प्रति शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किया तथा कहा कि देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पुरे करके आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है। अमृतकाल का यह 25 वर्ष का कालखंड स्वतंत्रता की स्वर्णिम शताब्दी का और विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है। हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जिसमें आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो। ऐसे भारत का निर्माण करना है जो आत्मनिर्भर हो, जिसमें गरीब न हो, जिसकी युवाशक्ति एवं नारीशक्ति समाज और राष्ट्र को दिशा देने के लिए सबसे आगे खड़ी हो।
ऐसा भारत जिसकी विविधता और अधिक उज्जवल हो। जिसकी एकता और अधिक अटल हो। विधायक ने कहा राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मू जी का सांसद के समक्ष अभिभाषण की प्रति को टोला मोहल्ला के लोगों तक पहुँचाने की जिम्मेवारी भाजपा के बूथ समिति सदस्य तथा पन्ना प्रमुखों की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। आज विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। देश की जनता को मोदी जी पर अटूट विश्वास है। विधायक ने कहा मेरा बूथ सबसे मजबूत के लिए हर बूथ को सशक्त करना हम सबों की जिम्मेवारी है। आनेवाले लोकसभा के चुनाव में बिहार सहित देश में चार सौ के पार कमल खिलेगा तथा पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। बैठक में भाजपा नेता अंगद मंडल, बिनोद सिंह, विमल मंडल, नारायण महलदार, चंदेश्वर सिंह, बिनोद मंडल, बिनोद महलदार, श्रवण जायसवाल, अनिल महतो, लखन मंडल, उमेश मंडल, आनंद दास, विजय कुमार दास, मनीष कुमार दास, जितेन्द्र मंडल, हंजू मुर्मू, रामानंद साह, रामनरेश सिंह, विभाष कुमार मंडल, प्रवेश कुमार, गुडू कुमार, बालकृष्ण सिंह, राजवल्लभ सिंह आदि उपस्थित थे।