पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : गुरूवार को धमदाहा प्रखंड अन्तर्गत धमदाहा मध्य पंचायत में सत्यों राम के निज निवास पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के 73 वी जन्मदिन पर गरीब सम्मान भोज का आयोजन किया गया युवा प्रदेश महासचिव डाक्टर बीके ठाकुर के नेतृत्व ने सैकड़ों लोगों को भोजन करवाया मौके पर श्री ठाकुर ने कहा आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वी जन्मदिन पर गरीब सम्मान भोज का आयोजन किया गया है।
भारत के गृहमंत्री अमित साह के द्वारा वर्तमान बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए, वर्चुअल रैली में 73000 एलइडी टीवी लगाकर रैली का आयोजन किया था। जिसका कीमत लगभग 1अरब 60 करोड़ रूपैया की राशि का खर्च किया गया । जबकि वर्तमान में देश के करोड़ों गरीब मजदूरों के सामने भुखमरी से त्रस्त थे।अन्य प्रदेशों से आए मजदूरों के लिए बनाया गया क्वारेंटाइन को समाप्त कर दिया गया। कोरोना की स्थिति भयावह हो रहा है देश में सत्ता पक्ष के लोग उन 5% विश्वासनीय लोगों को अमीर बनाने का कार्य कर रही है । श्री ठाकुर ने कहा भारत पेट्रोलियम अरबों रूपेया के मुनाफे में चल रहा है, उसे निजी कंपनियों के हाथों में सौपने का काम कर रही है। कार्यक्रम में शामिल हूऐ। पूर्व प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार यादव को जिला महासचिव बनाए जाने पर उसे फूल माला पहनाकर पूरे सम्मान किया।