पूर्णिया: कुन्दन कुमार जिला पदाधिकारी , की अध्यक्षता में सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में उपस्थित सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान को अपने-अपने शाखा एवं कार्यालय के लंबित कार्यों की सूची दो पार्ट में तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। प्रथम पार्ट में अर्जेंट एवं इंपोर्टेंट को रखने एवं दूसरे पार्ट में सामान्य कार्य को रखने का निर्देश दिया गया।
साथ ही लॉग बुक, कैश बुक एवं अन्य पंजियों का संधारण एवं CWJC,MJC,लोकायुक्त,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,राज्य मानवाधिकार आयोग से संबंधित मामलों में शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया कि स्वतः संज्ञान लेकर समयबद्ध तरीके से उसका निष्पादन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, निर्देशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना, डीसीएलआर सदर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता श्री दीक्षित स्वेतम, जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Tiny URL for this post: