सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : कोशी बस ओनर्स एसोसिएशन जिला इकाई सुपौल की बैठक जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार उर्फ मंटू यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बस स्टैंड परिसर में हुई इस बैठक में जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार उर्फ मंटू यादव ने कहा कि हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार के द्वारा उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है।
बैठक में संघ के सचिव धर्मपाल कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर हुई लॉक डाऊन में अन्य राज्यों में सरकार द्वारा टैक्स माफ कर दिया गया है लेकिन बिहार सरकार अपने फैसले पर अडिग है। कहा कि यदि टैक्स माफ नहीं कर दिया तो वे लोग सभी गाड़ी मालिक समाहरणालय के आगे उपवास पर बैठेंगे। बैठक में मणि भूषण यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, पवन कुमार, अरुण कुमार यादव, रंजीत कुमार यादव, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, सरवन कुमार, रामनारायण मंडल आदि शामिल हुए।