पूर्णिया, किशन भारद्वाज: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ठ प्रबंधन पदाधिकारी के कुल 286 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा 12 नवम्बर 2022 और 13 नवम्बर 2022 को आयोजित की गई थी । जिसका रिजल्ट 31 मार्च 2023 को जारी किया गया । जिसमें पूर्णियाँ जिला के बैसा प्रखंड अंतर्गत रौटा पंचायत स्थित श्रीपुर निवासी डॉ० दिपेश कुमार पिता राजदेव शर्मा (शर्मा जी) की सफलता पर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने बधाई दी है। लोगो ने कहा कि रौटा जैसे पिछड़े इलाके के रहनेवाले दिपेश कुमार ने इस क्षेत्र का नाम रौशन किया है जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। यहां के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
