- मांसाहार मुक्त परिवार कार्यक्रम के तहत् 10 परिवारों ने लिया संकल्प
राजस्थान : बाड़मेर। 04.02.2024 । कहा गया है कि दया ही धर्म का मूल है। अर्थात् जीवों के प्रति मैत्री व करूण ही मनुष्य को सभी से भिन्न व विशिष्ट बनाते है । इसी भाव को लेकर इन दिनों सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् नशामुक्त व मांसाहार मुक्त परिवार कार्यक्रम गतिमान है। जिसके तहत् प्रतिदिन घर-घर सम्पर्क कर शाकाहार जीवन के लिए आग्रह किया जा रहा है । रविवार को सांसियों का तला में कुर्जा फांटा स्थित भील परिवारो में सम्पर्क किया गया । जहां 10 परिवारों ने मांसाहार त्याग का संकल्प लिया ।
अभियान ग्रामोदय प्रेरक व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने घर-घर सम्पर्क करते हुए आमजन से समझाईश करते हुए कहा कि अब समय बदल गया है । हमें भी बुराईयों का त्याग करते हुए अच्छी जीवन शैली अपनानी चाहिये और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मांसाहार व शराब जैसी पाश्विक प्रवृतियों का त्याग करने की जरूरत है । अमन ने कहा कि शाकाहार ही मानवता की पहचान है। सब के सहयोग से अभियान आन्दोलन बन जायेगा । इस दौरान 10 परिवारों ने मांसाहार त्याग का संकल्प लिया ।
रविवार को अभियान ग्रामोदय के कार्यक्रम में अभियान ग्रामोदय से जुड़े जोगेन्द्र वडेरा, दिनेश कुमार, नारायणाराम, प्रेमी, पूजा, अनिता, भैराराम, रमेश कुमार, शंकराराम सहित माताएं-बहिनें व बच्चे उपस्थित रहे ।
Tiny URL for this post: