पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: भिखना गांव के सामाजिक कार्यकर्त्ता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह 80 वर्ष का हृदयाघात के कारण निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे प्रखंड में शोक व्याप्त हो गया है। वे अपने पीछे दो पुत्रों एवं पुत्री का भरापूरा परिवार छोड गए हैं। उनका अंतिम-संस्कार कर शुभचिंतकों ने उनकी अंतिम बिदाई दी । मौके पर गांव के अवकाशप्राप्त शिक्षक सह ग्रामीण जागेश्वर प्रसाद सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रभूषण बाबू एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्त्ता थे। उनके निधन से निश्चित ही क्षेत्र को काफी क्षति पहूंची है। समाज ने अपना एक सच्चा हितैशी खो दिया है। वे हमेशा ही अभिभावकों की तरह लोगों का खयाल रखते थे। इस अवसर पर शमशेर बहादूर सिंह, आजाद सिंह, गब्बर सिंह, संजीव सिंह सहित सैकडो की संख्या में शुभचिंतक मौजूद थे।
Tiny URL for this post: