पूर्णिया: पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह को बधाई देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन सिंह, उपाध्यक्ष आ श नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, कार्यानंद कुमार, जिला महासचिव गौतम वर्मा, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, अफरोज खान, असरार हाशमी आदि ने कहा की छोटू सिंह के अध्यक्ष बनने से पार्टी संगठन ना केवल मजबूत होगा, बल्कि आम लोगों के बीच भी एक अच्छा संदेश गया है। उनकी पकड़ आम लोगों के बीच भी अच्छी है, क्योंकि जिला परिषद सदस्य के रूप में लगातार पांच बार जीत अर्जित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता जयवर्धन सिंह ने नीरज सिंह के अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की है। पार्टी के नेताओं ने इस मनोनयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव वीसी वेणुगोपाल आदि को भी बधाई दी है। नेताओं ने कहा सभी मिलकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे और नवनिर्वाचित का पूरा सहयोग करेंगे।