पूर्णिया : सदियों पहले जिसने साइकल का आविष्कार किया उन्हें इस बात का तनिक भी अंदाजा नही रहा होगा कि सैकड़ों वर्षों के बाद बिहार जैसे पिछड़े राज्य में नीतीश कुमार जैसा कोई दूरदर्शी ,गरीबों और वंचितों का हमदर्द मुख्यमंत्री बनेगा और वे बेटियों को पढ़ाई के लिए मुफ्त साईकल प्रदान करेंगे।आज वही साईकल समाज मे परिवर्तन का औजार सबित हुआ है और शिक्षा के क्षेत्र में आज अभतपूर्व क्रांति आई है।
पहले कितनी बेटिया पढ़ती थी।पढाई भी करती थी तो केवल बड़ी घर की बेटियाँ।लेकिन, आज दबा कुचला और गरीब की बेटियां भी पढ़ती है और अफसर बिटिया बन रही है। बेटियां साईकल पर सवार होकर हौसले की उड़ान भर रही है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 07.63 लाख की लागत से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय गोकुलपुर में निर्मित साईकल शेड का उद्घाटन करते हुए कही।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि आने वाले दिनों में वे गोकुलपुर को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने का काम करेंगे।कहा कि अपने दिल पर हाथ रखिये और बताइए कि वर्ष 2005 से पहले सड़कों की क्या स्थिति थी,कितनी पक्की सड़कें थी और अब कितनी है।पहले बिजली आती नही थी और अब जाती नही है। घर ही नही खेतों को भी बिजली मिल रही है।हाल के दिनों में 05 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई।
वंचितों के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया।नीतीश जी ने न्याय के साथ विकास करने का काम किया है। आपने दो बार मुझे आशीर्वाद दिया हम आप सबों के ऋणी है और नीतीश जी के नेतृत्व में हमने पूर्णिया का हरसंभव विकास करने का काम किया।आज मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज, एएनएम कॉलेज, पासपोर्ट कार्यालय, मदरसा और इंटर बोर्ड, सिक्स लेन सड़क का निर्माण हो चुका है ,पूर्णिया विकास रथ पर सवार है।
अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है,तीव्र गति से पूर्णिया का विकास होगा और वर्ष 2025 में पूर्णिया से हवाई-सेवा का सपना भी पूरा होगा।आपके बीच कुछ पुराने लोग भी आएंगे तो उनसे जरूर पूछिये की उन्हें जब मौका मिला तो उन्होंने आपके लिए क्या किया।उन्होंने केवल भय का वातावरण बनाने का काम किया,ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
इससे पहले सांसद श्री कुशवाहा ने आदर्श मध्य विद्यालय गोकुलपुर में सीएसआर योजना के तहत भारत सरकार की नवरत्न कम्पनी गेल इंडिया द्वारा स्थापित कंप्यूटर लैब और इंडियन ऑयल द्वारा स्थापित वाटर प्यूरीफायर मशीन का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में बच्चों को वैश्विक दृष्टि देने की आवश्यकता है ताकि गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भी कान्वेंट के बच्चों से प्रतिस्पर्धा कर सके।इस दिशा में यह कंप्यूटर लैब महत्वपूर्ण साबित होगा।सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि इसी तरह यह वाटर प्यूरीफायर मशीन स्कूली बच्चों के सेहत के लिए उपयोगी साबित होगा। कहा कि उनकी कोशिश होगी कि भविष्य में ग्रामीण इलाके के सभी स्कूलों को इस तरह की सुविधा से लैस किया जा सके। कार्यक्रम को पूर्व जिला पार्षद सुनील मेहता, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर युवा जेडीयू अध्यक्ष राजू मण्डल, जगनी पंचायत मुखिया मंगल ऋषि, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी संतोष कुमार,संजय राय, राजेश राय,नीलू सिंह पटेल, सुबोध मेहता, श्रीनगर प्रखंड अध्यक्ष सचिन मेहता, विनोद मेहता, प्रदीप मेहता, पप्पू मेहता, मो दाऊद, भगवान महतो, निरंजन मेहता, नवीन मंडल, अंजन कुमार सिंह, सरपंच दिलीप मंडल, उपेंद्र शर्मा, पैक्स अध्यक्ष गोकलपुर कामिन मुजाहिद, लड्डू मेहता, प्रताप मेहता, मुरली कुमार,कदम लाल मेहता, संजय, महलदार, महेंद्र मुखिया, सौरभ कुमार महतो, प्रकाश कुमार मेहता, इंद्रभूषण उर्फ बीरू, एनडीए के कार्यकर्ता सहित हजारों गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: