सहरसा, अजय कुमार : संत निरंकारी मंडल दिल्ली द्वारा भारत सरकार के पर्यावरण एवं संस्कृति मंत्रालय के आह्वान पर प्रोजेक्ट अमृत कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण को लेकर रविवार को साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित हुई।इस कार्यक्रम के तहत दिवारी स्थित बिषहरा मंदिर परिसर एवं पोखर की साफ-सफाई की गयी।स्थानीय संयोजक जयकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलें चन्द्रायण एवं बसौना ब्रांच के लगभग तीन सौ से अधिक सेवादल के कार्यकर्ताओ नें सेवादार के रूप में साफ-सफाई की गई।
संयोजक श्री प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस पर देश के 1600से अधिक जलस्रोतों, झीलों, नदियों तथा समुद्र तट के किनारे साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित हुई।इस अवसर पर संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर से सभी स्वयंसेवक कतारबद्ध होकर दिवारी मंदिर पहुंच कर सदगुरु प्रार्थना के पश्चात साफ-सफाई अभियान का श्रीगणेश किया गया।इस मोके पर पूर्व मुखिया उमेश यादव, रामबहादुर जी, अमर कुमार,अभय कुमार, आनंद मोहन, भालचंद्र यादव, शंकर कुमार, बड़ा लाल, सुमित सिंहा, मनीष कुमार, डां आर.आर साहू, मिथिलेश कुमार, वकील कुमार एवं मंदिर के व्यवस्थापको ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर मंदिर कमिटी द्वारा स्वयंसेवकों के बीच शर्बत पानी का वितरण किया गया।
Tiny URL for this post: