पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी का इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि गठबंधन में सबसे महत्वपूर्ण सीटों का बंटवारा है और यह राज्यवार सबसे पहले होना चाहिए। अपना आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बुनियाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी है। यह पूरे देश ने देखा भी है। ऐसे में गठबंधन में संयोजक बनाने या न बनाने का मामला कोई मायने नहीं रखता है। इस समय सबसे अहम तो गठबंधन में सीटों का राज्यवार बंटवारा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार की पहल और प्रयास का ही परिणाम है।
उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। पटना में गठबंधन के साथी दलों की पहली बैठक में ही नीतीश कुमार ने कहा था कि सबसे पहले राज्यवार सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए। इसका फार्मूला तय होने से हमारी स्थिति काफी मजबूत होगी। मंत्री ने कहा कि राजनीतिक रूप से यह बात बेहद अहम है कि किसी गठबंधन में सीटों का बंटवारा जितना जल्द होगा, वह उतनी ही सशक्त और आगे होगा। ऐसे में हमें सीटों पर सबसे पहले निर्णय लेना चाहिए। इससे इंडिया गठबंधन सीधे-सीधे लाभ की स्थिति में होगा।
Tiny URL for this post: