अररिया, सोमेश ठाकुर : कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव को लेकर अररिया जिला प्रशासन सतर्क एवं सजग है। इसी कड़ी में कोविड 19 जागरूकता अभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में डीपीएम जीविका के नेतृत्व में जीविका दीदी द्वारा कोरोना वायरस संक्रामक की रोकथाम एवं बचाव को लेकर फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ प्रखंड भरगामा के पंचायत शंकरपुर, प्रखंड रानीगंज के बिशनपुर, प्रखंड सीकटी के आमगाछी पंचायत के पुकार जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा, प्रखंड अररिया के पंचायत गरैया में महिलाओं को इस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर गहन जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने और साबुन से अपने हाथों को बार-बार धोने तथा 1 से 2 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वृद्ध एवं गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को अनावश्यक घर से बाहर जाने नहीं दे। यदि बाहर जाते हैं तो मास्क का उपयोग निश्चित करें । यदि जरूरी काम है तभी घर से बाहर निकले और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य कर घर लौटने की सलाह दी जा रही है। ताकि आम लोग इस संक्रामक से सुरक्षित रह सकें। ग्राम संगठन द्वारा बताया गया कि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को पूरा-पूरा सहयोग करें तभी कोरोना वायरस संक्रामक के फैलने पर काबू पाया जा सकता है।