राजस्थान: इसलिए ही तो मनुष्य सभी जीवों में सर्वापरि माना गया है क्योंकि मानव के भीतर दया का जो भाव है, वह उसे सभी जीवों से श्रेष्ठ बनाता है। इसका उदाहरण सांसियों का तला में मांगीलाल सांसी ने घायल हिरण को बचाकर दिया। मांगीलाल ने मंगलवार को सांसियों का तला में एक घायल हिरण को कुतों से बचाकर पुण्य का कार्य किया और हिरण को वन विभाग की टीम को सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि मंगलवार को सांसियों का तला में कुतों द्वारा एक हिरण को घायल करते देख मांगीलाल सांसी ने फुर्ती व दयाभाव दिखाते हुए हिरण को कुतों से ढुडाया और घायल हिरण लाकर उसकी सेवा की।
तत्पश्चात् वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल हिरण को रेस्क्यू सेन्टर ले गई। अमन ने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा करना, जीओ और जीने दो हमारी संस्कृति के मूलाधार रहे है। दयाभाव से जीवों को भी अभयदान मिलता है। इस दौरान रहीम खान, दीपाराम, हाथी सिसोदिया, देवाराम सहित वन विभग की रेस्क्यू टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: