पूर्णिया : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी की सुरक्षा में जान गंवाने वाले होम गार्ड के जवान के घर राजद का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के प्रतिनिधि मंडल को घर भेजकर तत्काल 1 लाख की सहायता राशि की सहायता प्रदान कराई।
बुधवार को जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास के नेतृत्व में राजद के जिला उपाध्यक्ष रुस्तम खान ने शोकाकुल परिवार को अपनी ओर से 1 लाख की राशि प्रदान की राजद का प्रतिनिधि मंडल मृत मो हलीम के मधुबनी टीओपी क्षेत्र के मधुबनी बाजार के मौलवी टोला इलाके में रहने वाले होम गार्ड जवान के घर पहुंचा। यहां पहुंचकर मृतक की पत्नी शाहनाज और पीड़ित घर वालों से मिलकर दुःख की इस घड़ी में उनका ढाढस बढ़ाया और तत्काल 1 लाख की सहायता राशि प्रदान की।
जिला राजद के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास एवं जिला उपाध्यक्ष रुस्तम खान के अलावे कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, राजद के जिला प्रवक्ता डॉ आलोक राज, राजद के बनमनखी के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अंकित यादव , प्रवक्ता सुनील शर्मा विश्वविद्यालय अध्यक्ष पियूष पुजारा, विश्वविद्यालय महासचिव चाहत यादव शामिल रहें।
इस बाबत राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास, राजद के जिला उपाध्यक्ष रुस्तम खान ने बताया कि 26 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा थी। सुरक्षा मैं लगी स्काउट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। । जिसमें स्काउट की गाड़ी ड्राइव कर रहे होम गार्ड के जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीड़ित के घर जाकर सांत्वना देने और तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। इसी के तहत पीड़ित परिवार को 1 लाख की सहायता राशि दी गई है और एसपी से मिलकर उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग करेगा राष्ट्रीय जनता दल।
Tiny URL for this post: