पूर्णिया: बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष मो वसीम कमाली ने धमदाहा के पूर्व विधायक व सीमानचल के कद्दावर समाजवाद के प्रतीक सूर्य नारायण सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किए। सूर्य नारायण सिंह यादव हमारे अभिभावक रहें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला मेरा हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे,उनका जाना मेरे लिए बहुत बड़ी शून्ययता हैं जो कभी भरपाई नहीं हो सकती।
उन्होंने समाज के उत्थान के लिए बहुत से काम किए जो मील का पत्थर साबित हो रहा है।
उन्हीं का देन है कि धमदाहा अनुमंडल में रामलाल महाविद्यालय माधोनगर और पूर्णिया अनुमंडल में सूर्य नारायण सिंह यादव महाविद्यालय बना।इससे लाखों लाख छात्रों लाभान्वित हो रहे हैं।
उनके निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में शिक्षाविद् मो मुस्लिम अंसारी,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री नन्द किशोर सिंह,श्री यदुनन्दन भगत, प्रदेश महासचिव मो आजम रब्बानी, प्रदेश सचिव मो मनीरूद्दीन नजामी, मो जुनैद आलम उर्फ गब्बर, बेगम खातुन,मो मोईन अंसारी,अंजुमन आरा, खुशबू प्रवीण,बी बी मजहबी खातुन,मो शाहिद जुल्फकार, नूर अख्तर हाशमी, मो दानिश अजमल, मो फैज अनवर,आलिया प्रवीण, मो हसनैन उर्फ गुल्लू,हाफिज मो नजामुद्दीन, मो रजी हाशमी वार्ड पार्षद 27,मो मोहशिन आलम,मो जमशेद आलम इत्यादि ने दी।
Tiny URL for this post: