6 जनवरी को प्रमुख के खिलाफ 9 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास से संबंधित दिया था आवेदन
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रमुख प्रतिमा कुमारी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव सदन में मत विभाजन के दौरान 26 में से मात्र 4 सदस्यों की उपस्थिति के कारण स्वतः खारिज हो गया है, इससे प्रमुख प्रतिमा कुमारी अगले एक साल तक अपने पद पर बनी रहेंगी। इस खबर को मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड पडी है। यह बता दें कि प्रखंड के 26 में से 9 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ अनेक आरोप लगाते हुए, अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए 18 को प्रमुख एवं 19 जनवरी को उपप्रमुख के लिए विश्वास मत पर चर्चा के लिए तिथि तय की गई थी। इसमें उपप्रमुख मीना देवी द्वारा हाईकॉर्ट में चुनौती देने के कारण हाईकॉर्ट ने उपप्रमुख के लिए तय की गई 19 जनवरी की तिथि को रद कर दिया था तथा इसकी जांच के लिए डीएम को आदेशित किया था। परंतु प्रमुख पद के लिए तय तिथि गुरूवार को बरकरार रहा था।
गुरूवार यानि 18 जनवरी को विश्वास मत के लिए सभी 26 पंचायत समिति सदस्यों को सूचित किया गया था, परंतु उनमें से प्रमुख प्रतिमा कुमारी सहित उपप्रमुख मीना कुमारी, पूर्व प्रमुख रेखा देवी एवं नीलम देवी चार सदस्य ही सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाईं। विश्वास मत पर चर्चा के लिए कुल संख्या के आधे से एक ज्यादा सदस्यों यानि 14 सदस्यों की उपस्थित होना जरूरी था। निर्धारित संख्या के अभाव में यह विश्वास मत स्वयं खारिज हो गया तथा प्रमुख प्रतिमा कुमारी का पद अगले साल के बरकरार रहा। मौके पर प्रमुख प्रतिमा कुमारी ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि इससे बडी क्या बात हो सकती है कि वह अपने पद एवं प्रतिष्ठा को सभी सदस्यों के सहयोग से बचाए रख पायी। इस अवसर पर चाणक्य की भूमिका निभानेवाले पूर्व जिला परिषद सदस्य मसतराज जायसवाल सहित सैकडो की संख्या में समर्थक उपस्थित थे।