पूर्णिया, किशन भारद्वाज: महागठबंधन सरकार के पतन के बाद बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है नीतीश कुमार के इस नयी गठबंधन सरकार में बीजेपी ने सम्राट चौधरी को पार्टी विधायक दल का नेता व विजय सिंहा को उपनेता चुना है। वहीं विजय सिंहा और सम्राट चौधरी को बिहार के नये उपमुख्यमंत्री चुने जाने पर अमौर विधानसभा के भाजपा युवा नेता जय कुमार भगत ने अपार हर्ष प्रकट किया है एवं दोनों नये डिप्टी सीएम को हार्दिक बधाई दी।
Tiny URL for this post: