सहरसा, अजय कुमार : केंद्र सरकार को अपने मौलिक एवं संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु सख्त निर्देश देने के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। शहर के बड़ी दुर्गा स्थान के नजदीक कांग्रेस शिवबालक आश्रम से जुलूस निकालकर शंकर चौक, डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची। जहां डीएम को ज्ञापन सौंपने के पश्चात आम सभा भी आयोजित की गई। एआईसीसी सदस्य डॉक्टर तारानंद सादा ने कहा कि हम कांग्रेस के लोग देश की वर्तमान स्थिति से बहुत ही चिंतित और दुखी हैं क्योंकि हमारे पूर्वजों ने गांधी जी के नेतृत्व में त्याग संघर्ष जेल और बलिदान देकर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं विश्व का सर्वोत्तम संविधान का निर्माण करवाया गया। परंतु आज की वर्तमान सरकार संवैधानिक मूलभूत संरचना को क्षत-विक्षत करने के साथ-साथ देश में धार्मिक उन्माद जातीयता अराजकता फैला कर अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर देश और देश की गरीब मध्यमवर्गीय किसान एवं नौकरी पेशा वालों की को बरगला रहे हैं। हम कांग्रेस के लोग जय भारत सत्याग्रह के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से निवेदन करना चाहते हैं।
हमारे देश को इन तानाशाही हुकूमत से रक्षा करें। उन्होंने कहा कि संसद में राहुल गांधी के द्वारा अदानी एवं प्रधानमंत्री के विरुद्ध आवाज उठाई तो उन्हें साजिश के तहत उनकी सदस्यता को समाप्त कर दिया गया। आम सभा के बाद प्रभारी जिला पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को रामसागर पांडे, जिला कांग्रेस प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, मोहम्मद नईम उद्दीन, मुकेश कुमार झा मुखिया, सत्यनारायण चौपाल तथा महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा झा प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, केशर कुमार सिंह, सुपौल जिला अध्यक्ष विमल कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्रा,गुनेश्वर सिंह, इम्तियाज अंजुम, सुरेंद्र नाथ सिंह, पंकज कुमार सिंह, प्रशांत यादव, नजमुल होदा, नवीन शंकर झा, गजेंद्र प्रसाद यादव, वीरेंद्र पासवान, दीपक कुमार साहू,आशा देवी तारा देवी, सुनीता देवी, तारिणी ऋषि देव, युवा कांग्रेस के नवाज अख्तर, भरत झा, गणेश झा, अनिल यादव,राजेश भगत, संजय झा, सरस्वती देवी सहित अन्य मौजूद थे।