पूर्णिया : प्रखंड के सिंहपुर दियारा पैक्स जिला में अव्वल स्थान पाने पर, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने पैक्स अध्यक्ष मो मसिउर्रहमान को सिंहपुर दियारा पैक्स के नाम से पांच लाख रूपये का चेक देकर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया है । इससे पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है ।
यह बता दें कि सिंहपुर दियारा पैक्स के द्वारा सरकार के नियमानुसार धान आदि की रिकॉर्ड खरीद को लेकर, सहकारिता विभाग पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया । विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने 7 मार्च को पटना स्थित अरण्य भवन में आयोजित मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत सिंहपुर दियारा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो मसिउर्रहमान को पांच लाख रूपये का चेक पैक्स के नाम देकर प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया है ।
पुरस्कृत होने के बाद रूपौली लौटे पैक्स अध्यक्ष मो मसिउर्रहमान को प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्ष बधाई समारोह का आयोजन कर बधाई दी । इसका आयोजन कॉ-ऑपरेटिव बैंक की रूपौली षाखा में किया गया । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार झा, शाखा सहयोगी कुंदन कुमार, पैक्स अघ्यक्ष हिमांशु कुमार, पैक्स अध्यक्ष गजाधर मंडल, मतेली के गिरधारी मंडल, कांप के कोकिल मंउल, लक्ष्मीपुर गिरधर के सुबोध सिंह, टिकापट्टी के विनोद कुमार केशरी आदि मौजूद थे ।