खगड़िया: सीपीआईएम खगड़िया जिला के मानसी एलसी की बैठक संपन्न हुआ। बैठक का मार्गदर्शन जिला सचिव संजय कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता ओंकार सिंह ने की। बैठक में पार्टी नवीकरण के कामों को जल्द पूरा करने हेतु ब्रांचों की बैठक 10 दिनों के भीतर समाप्त करते हुए हर हाल में फरवरी 024 के प्रथम सप्ताह तक पूरा करने की योजना बनाई गई। सभी जनसंगठनों के सदस्यता के कामों को प्राथमिकता देते हुए 31 जनवरी 024 तक पूरा करने का निर्णय लिया गया।
भूमिहीनों को 5 डिसमल जमीन दिलाने के संघर्षों का काम निर्णायक संघर्ष के तौर पर जारी रहेगा। अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाने पर बल दिया गया। बैठक में एलसी सचिव राजगीर सिंह, राघो सिंह, विजय कुमार सिंह, जवाहर सिंह, राधे सिंह, भागरथी ठाकुर, मुरारी सिंह, विजय सिंह, नित्यानंद सिंह, रामस्वरूप सदा, लाभो मुनि, गर्भु रजक, महेश शर्माऔर रामपुकार सिंह शामिल हुए।
Tiny URL for this post: