खगड़िया: सीपीआईएम खगड़िया जिला के बेलदौर एलसी की बैठक जिला सचिव मंडल सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद के मार्गदर्शन एवं रामचंद्र तांती के अध्यक्षता में हुई। बैठक में एलसी सचिव विनय कुमार सिंह,अमरेश कुमार, अमीर कुमार, लालो चौधरी, शिवजी सिंह, रामबिलास वर्मा मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से अगामी 8 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय नेता पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धवले का खगड़िया के राज कौशल रिजॉर्ट में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आहुत प्रोग्राम को सफल करने को लेकर निर्णय लिया गया। इस सम्मेलन में बेलदौर से कुल 100 साथियों को शामिल कराने का फैसला लिया गया।
अंत में लोकल कमिटी ने पिछले 15 सितम्बर (23) को बेघर जरूरतमंदों के सवाल पर सर्वे अभियान चलाते हुए बेलदौर सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन की शानदार सफलता के लिए शामिल सभी ब्रांचों के साथियों को धन्यवाद दिया गया। वहीं बेलदौर के एलसी कार्यालय जो चार महीने में बन कर तैयार हो गया उसी दिन पार्टी राज्य सचिव और राज्य सचिवमंडल सदस्य सह पार्टी विधायक दल के नेता द्वारा उद्घाटन भी किया गया। इस ऐतिहासिक जवाबदेही को पूरा करने के लिए अंचल के सभी साथियों को धन्यवाद दिया गया।
Tiny URL for this post: