बिहार: लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन में सभी पार्टियों द्वारा अपनी-अपनी दावेदारी पेश करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन में शामिल भाकपा माले ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में पांच सीट पर दावेदारी दोहराई है। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल कहा कि इंडिया गठबंधन में बदली राजनीतिक परिस्थिति में नए ढंग से सीट शेयरिंग होनी चाहिए। माले ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर पाटलिपुत्र, आरा, सीवान, काराकाट और जहानाबाद पर दावेदारी की है।
राज्य सचिव कुणाल ने दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित विधायक आवास में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इनमें से तीन पर जदयू के सांसद हैं। जदयू ने जब ये सीट जीती थी, तब वह भाजपा के साथ थी। इसलिए अब वह आधार ठीक नहीं है। इंडिया गठबंधन के हिसाब से बात होनी चाहिए। कहा कि सीट शेयरिंग जल्द होनी चाहिए। आशा जताई कि सीट पर रास्ता निकल जाएगा, किसी को अड़ियल रवैया नहीं अपनाना चाहिए।